भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


भाषा से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

55. 'मैथली' का विकास किस अपभ्रंश से माना जाता है?
(A) शौरसेनी अपभ्रंश
(B) मागधी अपभ्रंश
(C) अर्द्धमागधी अपभ्रंश
(D) महाराष्ट्री अपभ्रंश
उत्तर- (B)

56. तुलसी कृत 'विनय पत्रिका' की भाषा है।
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) कन्नौजी
(D) कौरवी
उत्तर- (B)

57. निम्नलिखित बोलियों में से कौन सी बोली उत्तर प्रदेश में नहीं बोली जाती है?
(A) अवधी
(B) ब्रज
(C) खड़ी बोली
(D) मैथली
उत्तर- (D)

58. देवनागरी लिपि की उत्पत्ति किससे हुई?
(A) खरोष्ठी
(B) ब्राह्मी
(C) पैशाची
(D) कैथी
उत्तर- (B)

59. अधिकतर भारतीय भाषाओं का विकास किस लिपि से हुआ?
(A) शारदा लिपि
(B) खरोष्ठी लिपि
(C) कुटिल लिपि
(D) ब्राह्मी लिपि
उत्तर- (D)

60. हिन्दी भाषा किस लिपि में लिखी जाती है?
(A) देवनागरी
(B) गुरुमुखी
(C) ब्राह्मी
(D) सौराष्ट्री
उत्तर- (A)

61. 'मॉंरिशस का प्रेमचन्द्र' किसे कहा जाता है?
(A) हरिशंकर आदेश
(B) रामदेव रघुवीर
(C) अभिमन्यु अनन्त
(D) हरिमानक
उत्तर- (C)

62. दसवाँ विश्व हिन्दी सम्मेलन (World Hindi Conference) वर्ष 2015 का आयोजन स्थल था।
(A) न्यूयॉर्क (अमेरिका)
(B) जोहानसबर्ग (दक्षिण अफ्रीका)
(C) लन्दन (ब्रिटेन)
(D) भोपाल (भारत)
उत्तर- (D)

63. 'लाल पसीना' उपन्यास के लेखक कौन है?
(A) रामदेव रघुवीर
(B) अभिमन्यु अनन्त
(C) सूर्य प्रसाद वीरे
(D) सहोदरा शिव
उत्तर- (B)

64. इनमे से किस बोली का बिहारी हिन्दी से सम्बन्ध नहीं है?
(A) अवधी
(B) मगही
(C) भोजपुरी
(D) मैथली
उत्तर- (A)

65. 'दोहा' (दूहा) मूलतः किस भाषा का छन्द है?
(A) प्राकृत
(B) अपभ्रंश
(C) हिन्दी
(D) संस्कृत
उत्तर- (B)